BSA Office Raebareli बीएसए अधिकारी रायबरेली

BSA Office Raebareli

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) जिले के शिक्षा विभाग का सबसे ऊंचे पद का अधिकारी होता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले के पूरे शिक्षा विभाग का संचालन करता है जिले में जो भी शिक्षा के कार्य होने हैं वह बेसिक शिक्षा अधिकारी के देखरेख के अंतर्गत किया जाता है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्य बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करना होता है कि जिले में जो भी शिक्षा के कार्य हो रहे हैं वह सही ढंग से हो और सुचारू रूप से चलते रहें।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के सबसे मुख्य काम यह है कि वह अपने जिले में पढ़ रहे विद्यार्थियों को कोई कमी महसूस ना होने दें और उनकी शिक्षा में कभी भी कोई बाधा ना आए यह सारी चीजों की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) की होती है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने जिले में जितने भी Primary School High School इनकी देखरेख करते हैं। इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को हर सुविधा मुहैया कराया जाए यह भी बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी होती है।

अगर किसी स्कूल में किसी भी तरह की कमी पाई जाती है और बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह की ढील दी जाती है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी को अधिकार होता है कि वह स्कूल के प्रशासन पर कार्यवाही करें और सही तरह से जांच करके उन्हें दंड दे

Primary school and high school बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की अच्छी तरह से जांच करें और उन्हें अगर किसी चीज की कमी है उन्हें दूर करना भी बेसिक शिक्षा अधिकारी (basic siksha adhikari) का जिम्मेदारी है।

FAQs

Q Contact Number of BSA Officer

B.S.A.
Mobile-9453004175

Q DIET Principle Mobile Number

Principal DIET
Mobile-7376270536

image

error: Content is protected by UP33.IN !!