Shram Vibhag Karyalay श्रम विभाग Raebareli

श्रम विभाग Raebareli

श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न प्रशासनिक विभागों में से एक है। सरकार के स्तर पर इसका सर्वोच्च अधिकारी प्रधान सचिव (श्रम) होता है। इसके तहत श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश के तहत राज्य स्तर पर विभिन्न फैक्ट्रियों, उद्योगों और नियोक्ताओं में काम करने वाले श्रमिकों की समस्याओं को हल करने के लिए श्रमयुक्त संगठन के तहत अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं।

उ०प्र० एक अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का उद्देश्य –
भवन एवं अन्य सन्निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिक असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं जो अत्यन्त गरीब व शोषित वर्ग से सम्बंधित होते हैं। ऐसी स्थिति में इनकी कार्यदशाओं में सुधार व इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शासन द्वारा बोर्ड का गठन कर उन्हें विभिन्न आर्थिक सहायता योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

श्रमिक योजना का आवेदन – https://www.uplmis.in/Guest/frm_CreateLogin.aspx?type=1

अपनी आवेदन / पंजीयन संख्या जाने – https://www.upbocw.in/Dynamic/PublicUser/knowYourReg.aspx

श्रमिक के आवेदन की स्थिति/सम्पूर्ण ब्यौरा – https://www.upbocw.in/Dynamic/PublicUser/LabourEstbDetail.aspx?Tab=1

श्रमिक सर्टिफिकेट – https://www.upbocw.in/Dynamic/PublicUser/GetLabourCertificate.aspx

Pravasan Certificate Download : Click

समस्त योजनाएं

सहायक श्रमायुक्त
क्र०सं०जनपदनामदूरभाष
1रायबरेलीराम लखन स्वर्णकार9415636485
श्रम प्रवर्तन अधिकारी
क्र०सं०जनपदनामदूरभाष
1रायबरेलीराकेश कुमार पाल9760113509
2रायबरेलीअंकित कुमार सिंह9455555736
3रायबरेलीमनोज कुमार यादव9984640816
image

error: Content is protected by UP33.IN !!